शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2014 के पुरस्कार घोषित

शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2014के पुरस्कारो  की घोषणा
---------------------------------------------------------------------

उज्जैन (म. प्र. )साहित्यिक संस्था शब्द प्रवाह साहित्य मंच ,उज्जैन द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 2014 के साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा की गई । ये पुरस्कार 30 मार्च को उज्जैन आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किए जाएँगे ।
हिंदी कविता कृति के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार श्री थम्मनलाल वर्मा (पीलीभीत) की कृति भारत दर्शन को, द्वितीय पुरस्कार डॉ तारा सिंह (मुम्बई) की कृति सैर-ए-गुलिस्ता, श्री किशन स्वरूप (मेरठ) की कृति  दरिचे, श्री कृष्णमोहन अम्भोज (पचौर)  की कृति संवेदन के बस्ते, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह राजन (रायबरेली) की कृति गीत हमारे सहचर, डॉ अशोक गुलशन (बहराइच) की कृति वेदना के छंद को ,तृतीय पुरस्कार श्री राहूल वर्मा (इंदौर)  की कृति बे अदब सॉसे, श्री शिवमंगल सिंह मंगल (लखनऊ)  की कृति तीर तूणीर के, श्री घमंडीलाल अग्रवाल (गुड़गॉव)  की कृति आँसू का अनुवाद, श्री सुरजीतमान जलईया सिंह (आगरा) की कृति आदरांजलि, डॉ रमेश कटारिया पारस (ग्वालियर)  की कृति दास्तावेज को तथा विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार श्री करूण प्रकाश सक्सेना (विजयपुर)  की कृति आदमी को खींचता आदमी, श्री सतीशचन्द्र शर्मा (मैनपुरी)  की कृति व्यंग्य की टंकार, सुश्री नीलम मैदीरत्ता (गुड़गॉव)  की कृति तेरे नाम के पीले फूल, डॉ सारिका मूकेश (वैल्लूर)  की कृति खिल उठे पलाश,  श्रीमती शोभा रानी तिवारी (इंदौर) की कृति एक उड़ान उन्मुक्त गगन में, श्रीमती प्रोमिलाभारद्वाज (मंडी)  की कृति स्वर लहरियाँ को प्रदान किया जाएगें ।
हिंदी लघुकथा कृति के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार श्री कमलचंद वर्मा (महू)  की कृति बोध कथाएँ को,  द्वितीय पुरस्कार डॉ नरेन्द्र नाथ लाहा (ग्वालियर)  की कृति व्यंग्य कथाएँ, श्रीमती ज्योति जैन (इंदौर)  की कृति बिजूका, श्रीमती रंजना फतेपुरकर (इंदौर)  की कृति बूँदों का उपहार को, तृतीय पुरस्कार श्री दिलीप भाटिया ( रावतभाटा)  की कृति छलकता गिलास, श्री नरेन्द्र कुमार गौड (गुड़गॉव)  की कृति  प्रतिबिंब, श्री गोपाल कृष्ण आकुल की कृति अब आएगा राम राज्य, विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार डॉ सुषमा अय्यर (सुरत) को प्रदान किए जाएँगे ।
तथा हिंदी व्यंग्य कृति के अन्तर्गत डॉ हरीशकुमार सिंह (उज्जैन)  की कृति सच का सामना को, द्वितीय पुरस्कार श्री देवेन्द्रकुमार मिश्रा (छिंदवाडा)  की कृति गुरु घंटाल को,  तृतीय पुरस्कार श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव (गडरवाडा) की कृति पप्पु पास हो गया को प्रदान किया जाएँगा  ।
साथ ही साहित्य के श्रेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जाएगा ।

प्रेषक
संदीप सृजन
संपादक -शब्द प्रवाह
Email- shabdpravah78@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें