मित्रता दिवस की शुभकामनाओं सहित...
इस जीवन मे दे सके, जिसे सभी अधिकार ।
मित्र बनाए उसी को , खोल हृदय के द्वार।।
मित्र उसी का नाम है, जिस पर हो विश्वास ।
कभी नही भूले जिसे, आती जाती सांस ।।
मित्र ऐसा हो जग मे, हो अंतस मे कैद ।
जिसके सम्मुख खोल दे, मन के सारे भेद ।।
@संदीप सृजन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें