शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान 2014

शब्द प्रवाह ने किया सरस्वती साधको का सम्मान 
---------------------------------------------------------

उज्जैन (म. प्र. ) शब्द प्रवाह साहित्य मंच ,उज्जैन द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर 2014 के साहित्यिक सम्मान समारोह का भव्य  आयोजन   30 मार्च2014 रविवार  को मध्य प्रदेश सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान  में हुआ ।
विक्रम विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रामराजेश मिश्र की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह मे अतिथि के रूप में  वरिष्ठ कलाविद् डॉ प्रभातकुमार भट्टाचार्य, श्री अनिल अनवर जोधपुर, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील जैन, कलाविद् प्रो संदीप राशिनकर इंदौर, डॉ सतिन्दर कौर सलूजा उपस्थित थे ।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहित्यकार श्री अमृतलाल अमृत को शब्द साधक एवं वरिष्ठ चित्रकार डॉ श्रीकृष्ण जोशी को शब्द कला साधक सम्मान प्रदान किया गया  ।इस अवसर पर पुरस्कार श्रंखला में श्री थम्मनलाल वर्मा (पीलीभीत) श्री कमल चंद वर्मा (महू) ,डॉ हरीशकुमार सिंह (उज्जैन) ,डॉ तारा सिंह (मुम्बई) , श्री कृष्णमोहन अम्भोज (पचौर)  डॉ नरेन्द्रनाथ लाहा (ग्वालियर) श्रीमती ज्योति जैन (इंदौर) ,श्रीमती रंजना फतेपुरकर (इंदौर) ,श्री राहूल वर्मा (इंदौर)  श्री शिवमंगल सिंह मंगल (लखनऊ)  ,श्री सुरजीतमान जलईया सिंह (आगरा),डॉ रमेश कटारिया पारस (ग्वालियर),श्री दिलीप भाटिया (रावतभाटा) ,श्री नरेन्द्र गौड़ (गुड़गॉव) , श्री गोपाल कृष्ण भट्ट (कोटा) , श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव (गड़रवाडा) , श्री करूण प्रकाश सक्सेना (विजयपुर)  ,श्री सतीशचन्द्र शर्मा (मैनपुरी) , डॉ सारिका मूकेश (वैल्लूर)  श्रीमती शोभा रानी तिवारी (इंदौर),  डॉ मनीषा शर्मा (इंदौर) ,डॉ अर्चना करंदीकर (नागदा) , श्री शिवप्रसाद मिश्रा (भोपाल) , डॉ सुबोध गौर (कोरबा) , श्री गड़बड़नागर ( उज्जैन) , डॉ एस.  सी.  गुरूदेव (लखनऊ)  , डॉ के.  बी.  श्रीवास्तव ( मुजफ्फरपुर) , श्री राधेश्याम पाठक ( उज्जैन) , श्रीमती आशागंगा शिरढोणकर (उज्जैन)  ,श्री सूर्यनारायण सूर्य (देवरिया) , श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव (उज्जैन) ,श्री सुनीलकुमार वर्मा (इंदौर) ,श्री रविश रवि ( फरीदाबाद) , डॉ कुँवर दिनेश सिंह (शिमला) , श्री राजीव वर्मा (बड़वानी) को सम्मानित किया गया ।
साथ ही अ.भा.  काव्य संकलन शब्द सागर -2 ( सं. - कमलेश व्यास कमल), शब्दो के तोरण ( कोमल वाधवानी) , बेटियाँ ( कमलेश व्यास कमल)  का विमोचन भी हुआ ।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेन्द्र मीणा (नागदा)  ने किया, अतिथि सत्कार डॉ राजेश रावल सुशील, राजेश चौहान राज, राजेश राजकिरण ने किया, आभार संदीप सृजन ने व्यक्त किया ।