नया प्रयोग ....सांकली दोहे ...
शब्द शब्द मे खोजते, हम ब्रह्मा का वास ।
शब्द शब्द मे है भरा, जीवन का उल्लास ।।
जीवन का उल्लास है, प्रेम शब्द मे खास ।
घृणा शब्द देता सदा, तन मन को संत्रास ।।
तन मन को संत्रास दे, या दे हम उल्लास ।
दोनो में किसको चुने, शब्द हमारे पास।।
@संदीप सृजन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें